पंचायत चुनाव,,,190 पोलिग पाíटयां बूथों को रवाना

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बुधवार को होने वाले तृतीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:13 AM (IST)
पंचायत चुनाव,,,190 पोलिग पाíटयां बूथों को रवाना
पंचायत चुनाव,,,190 पोलिग पाíटयां बूथों को रवाना

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बुधवार को होने वाले तृतीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ब्लाक की सभी 207 पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि से गंतव्य तक पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को 190 पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि से गई, जबकि 17 पार्टियां सोमवार को रवाना हो चुकी थी।

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि पंचायत चुनावों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंगलवार को अगस्त्यमुनि से सन, कमेड़ा, भोंसाल, बावई, चामक, जमेथी, घोलतीर, रतूड़ा, खांकरा, बाड़ा, भीरी समेत कुल 190 पोलिंग पाíटयां अगस्त्यमुनि से गंतव्य तक पहुंची। ब्लाक में 45283 महिलाएं व 45069 पुरुष समेत कुल 90 हजार 352 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस विकासखंड को 3 जोन व 20 सेक्टर में बांटा गया है। ब्लाक में 11 अति संवेदनशील तथा 68 पोलिंग बूथ संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। तृतीय चरण के चुनाव को संपन्न कराने के लिए 207 पीठीसीन अधिकारियों के अलावा 828 अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 18 बसों व 141 जीप टैक्सियों को लगाया गया है तथा 20 छोटे वाहनों को रिजर्व में रखा गया है। इसके साथ ही पंचायत चुनावों को संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी