डीएम ने बच्चों संग खाया एमडीएम

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जखोली विकास खंड की ग्राम सभा डोभा में चौपाल लगाकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 10:08 PM (IST)
डीएम ने बच्चों संग खाया एमडीएम
डीएम ने बच्चों संग खाया एमडीएम

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जखोली विकास खंड की ग्राम सभा डोभा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। गांव में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण भी किया। बाद में डीएम ने गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण के साथ ही छात्रों के साथ बैठकर माध्याह्न भोजन किया। छात्रों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।

डीएम घिल्डियाल ने कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका लाभ उठाया जाना चाहिए। उन्होंने महिला समूह बनाकर बंजर भूमि पर सब्जी उत्पादन, जड़ी बूटी की खेती करने, फसली बीमा करने की सलाह दी। ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग रखी। गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए वर्ष 2008 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन गांव मोटर मार्ग से नहीं जुड़ सका।

चौपाल में डडोली ग्राम सभा प्रधान शकुंतला देवी, उप जिलाधिकारी देवमूर्ति यादव, तहसीलदार शालनी मोर्य, सीएमओ सरोज नैथानी, पशुचिकित्साधिकारी रमेश मितवाल, परियोजना निदेशक एनएस रावत समेत जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी