मंत्री ने दिया महाविद्यालय शुरू करने का आश्वासन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: चोपता क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jul 2017 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jul 2017 08:57 PM (IST)
मंत्री ने दिया महाविद्यालय शुरू करने का आश्वासन
मंत्री ने दिया महाविद्यालय शुरू करने का आश्वासन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: चोपता क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर तल्लानागपुर क्षेत्र के अन्तर्गत चोपता में स्वीकृत महाविद्यालय को इसी सत्र से शुरू करवाने की मांग की है। जिस पर मंत्री ने इसी सत्र से महाविद्यालय शुरू करने का आश्वासन दिया।

जिला पंचायत सदस्य योगम्बर ¨सह नेगी ने प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन ¨सह रावत से देहरादून में भेंटकर कहा कि जिले में तल्लानागपुर क्षेत्र बड़ा क्षेत्र होने के नाते यहां महाविद्यालय की स्वीकृति दी गई। यहां के छात्रों को अभी उच्च शिक्षा के लिए या तो महाविद्यालय अगस्त्यमुनि या फिर केन्द्रीय गढ़वाल विवि श्रीनगर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें आर्थिकी का नुकसान झेलना पड़ता है। कहा कि पिछले वर्ष अगस्त माह में चोपता महाविद्यालय को प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी, लेकिन कक्षाओं का संचालन शुरू नहीं हो सका था। कहा कि यदि यदि क्षेत्र में शीघ्र महाविद्यालय को स्थापित किया जाता है, तो क्षेत्र लगभग पांच दर्जन से अधिक गांवों के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे महाविद्यालयों की शरण नहीं लेनी पडे़गी। उन्होंने मंत्री से शीघ्र इसी शिक्षा सत्र से महाविद्यालय स्थापित कर कक्षाएं शुरू करवाने की मांग की है। जिस पर मंत्री ने इसी सत्र से महाविद्यालय में कक्षाएं शुरू करवाने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी