नोयडा के एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने वाहन एवं गनर के बगैर एक आम यात्री की तरह केदारघाट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST)
नोयडा के एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज
नोयडा के एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने वाहन एवं गनर के बगैर एक आम यात्री की तरह केदारघाटी में संचालित समस्त 13 हेली कंपनियों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सभी हेली कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी हेली कम्पनी निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर टिकट बेचते हुए पाए गए तो उस व्यक्ति या हेली कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी। डीएम ने सभी हेलीपैड पर निगरानी हेतु 13 इंचार्ज तैनात कर दिए। जो हेली सेवाओं की उड़ानों पर नजर रखेंगे।

सोमवार को लगातार मिल रही हवाई कंपनियों के टिकट ब्लैकमे¨लग की शिकायत पर डीएम केदारघाटी पहुंचे, तथा यहां एक आम यात्री की तरह पड़ताल की। डीएम ने सभी हेलीपैड पर टिकट संबंधी पूछताछ की। जांच के दौरान गाजियाबाद के अमरेश कुमार शर्मा निवासी सेक्टर 56 गाजियाबाद ने बताया कि नोयडा के एक व्यक्ति से दो हेली टिकट कुछ दिन पूर्व बुक कराए गए थे, लेकिन सोमवार को जब वह फाटा स्थित हेलपैड पहुंचे, तो उन्हें यह पता नहीं था कि किस हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर से उन्हें केदारनाथ जाना है। इस पर उन्होंने वहां स्थित हेली कम्पनियों से पूछताछ की, तो फाटा में सभी हेली कम्पनियों के कर्मचारियों ने बताया कि उनका टिकट यहां से बुक नहीं है। इसको लेकर डीएम के निर्देश पर पुलिस चौकी फाटा ने आरोपी हरमिकार नामक व्यक्ति व ट्रेवल एजेंट के विरुद्ध पुलिस चौकी में एफआइआर दर्ज कराई गई। डीएम ने सभी हेलीपैडों के निरीक्षण के बाद शीघ्र सोनप्रयाग में भी सभी हेली ऑपरेटर के साथ सहायक नोडल अधिकारी हेली सेवा एवं अन्य अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी हेली कम्पनी मूल्य से अधिक रेट नहीं वसूलेंगी। लापरवाही बरतने वाली कम्पनियों को बक्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी