कार्य में बरती लापरवाही तो रूकेगा वेतन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजस्व विभाग की मासिक बैठक में जिलाधिकारी रंजना ने अधिकारियों को लंबित मा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 07:57 PM (IST)
कार्य में बरती लापरवाही तो रूकेगा वेतन
कार्य में बरती लापरवाही तो रूकेगा वेतन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजस्व विभाग की मासिक बैठक में जिलाधिकारी रंजना ने अधिकारियों को लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि कार्य में लापरवाही बरती गई तो अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन भी रोक दिया जाएगा।

शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम रंजना ने वादों के निस्तारण में हो रही देरी पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वादों के निस्तारण में देरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि जब अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्य के प्रति पूरी तरत जिम्मेदार नहीं होते, तब तक व्यवस्था में बदलाव की उम्मीद करना बेकार है। डीएम ने नदियों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई नदियों में गंदगी डालते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक में एडीएम तीर्थपाल ¨सह, एसडीएम सदर हिमांशु खुराना, जखोली देवमूíत यादव, ऊखीमठ देवानंद समेत कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी