नहीं हो रही है मुर्गे व बकरों की जांच

रुद्रप्रयाग: जखोली क्षेत्र के जखोली व मयाली बाजार में मांस की दुकानों में कटने वाले मुर्गे व बकरियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 06:33 PM (IST)
नहीं हो रही है मुर्गे व बकरों की जांच
नहीं हो रही है मुर्गे व बकरों की जांच

रुद्रप्रयाग: जखोली क्षेत्र के जखोली व मयाली बाजार में मांस की दुकानों में कटने वाले मुर्गे व बकरियों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो रहा है। जिससे यह क्षेत्रीय जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। स्थानीय लोगो ने डीएम को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

जखोली ब्लॉक के अन्तर्गत जखोली में दो एवं मयाली बाजार में छह मांस विक्रेता की दुकानें हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब से दोनों स्थानों पर इन दुकानों को खोला गया, तब से आज तक मांस विक्रेता के मालिकों की ओर से कभी भी मांस के लिए कटने वाले मुर्गों व बकरियों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाया गया। यहां मांस विक्रेता बिना स्वास्थ्य परीक्षण कराए लोगों को मांस बेच रहे हैं। संयुक्त जनसंघर्ष मोर्चा के सचिव रामरतन पंवार, राकेश पंवार, गंभीर ¨सह, शंभू प्रसाद उनियाल, दिनेश ¨सह समेत कई लोगों का कहना है कि मांस की दुकानों में काटे जाने वाले मांस का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं होता है।

chat bot
आपका साथी