रक्तदान दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

रुद्रप्रयाग: रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता रैली का

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 07:06 PM (IST)
रक्तदान दिवस पर  निकाली जागरूकता रैली

रुद्रप्रयाग: रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील की गई।

शनिवार को फाटा ब्यूंग जल विद्युत परियोजना में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर के लिए बेस चिकित्सालय श्रीनगर से डॉक्टरों की टीम आई थी। बताया कि कर्मचारी व अधिकारियों ने 40 यूनिट रक्तदान किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के राइंका, राबाइंका, एनसीसी, एनएसएस के छात्र रुद्रा काम्पलेक्स के सामने एकत्रत हुए। इसके बाद मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तक जागरूकता रैली निकाली। छात्रों ने पोस्टर, बैनर, नारों के माध्यम से लोगों से रक्तदान की अपील की। इसके अलावा तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, चोपता, चोपड़ा, जखोली समेत कई स्थानों पर भी स्कूली छात्रों ने रक्तदान दिवस पर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी