मांगों को लेकर डटे ग्रामीण

गुप्तकाशी : केदारघाटी की 28 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर केदारघाटी के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 08:12 PM (IST)
मांगों को लेकर डटे ग्रामीण

गुप्तकाशी : केदारघाटी की 28 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर केदारघाटी के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन नौवें दिन भी जारी रहा।

केदारघाटी व केदारनाथ की विभिन्न मांगों को लेकर केदारनाथ तीर्थपुरोहित, क्षेत्रीय जनता, वाहन संचालक समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आंदोलित हैं। मांगों के निराकरण को लेकर ग्रामीण 21 अगस्त से गुप्तकाशी में क्रमिक अनशन शुरू किया था, जो नौवें दिन भी जारी रहा। केदारघाटी के सभी ग्रामीण एक-एक दिन धरना स्थल पहुंचकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं। शनिवार को फलीफशालत के ग्रामीण क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का कोई निराकरण नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में रुपनारायण शुक्ला, व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम सिंह पंवार, प्रधान ल्वारा कैलाश पुरोहित, ज्येष्ठ प्रमुख विष्णुकांत शुक्ला, आपदा समिति के महामंत्री विपिन सेमवाल, देवराज, विमल शुक्ला, अनिल सेमवाल, आंनद तिवारी, हरीश तिवारी, आनंद सेमवाल, अरविंद सेमवाल, रोहित शुक्ला समेत अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी