समन्वय से ही मिलेगा योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी डॉ. राघव लंघर ने एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा फेसिलेट

By Edited By: Publish:Wed, 26 Aug 2015 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2015 05:25 PM (IST)
समन्वय से ही मिलेगा योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : जिलाधिकारी डॉ. राघव लंघर ने एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा फेसिलेटरों को समन्वय बनाकर काम करने की सलाह दी ताकि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो सके। पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ भी पहुंच सके।

जिला कार्यालय सभागार में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा फेसिलेटरों की कार्यशाला की अध्यक्षता करते डीएम ने कहा कि बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के तालमेल से सरकार की मंशा के अनुरूप संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्र लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला इसलिए रखी गई है कि क्षेत्र में आ रही कठिनाईयों को कैसे दूर किया जाए जिससे दोनों विभागों की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फील्ड में क्या दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें समझकर उनके समाधान के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है। बाल विकास अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि 660 आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से जनपद के सभी गांवों में विभाग की पहुंच है। 1094 महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। बताया कि प्रत्येक माह की पांच तारीख को वजन एवं पोषण दिवस पर टीएचआर वितरण किया जाता है। वर्तमान में 0 से 6 वर्ष तक के कुल 20909 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. आरपी बडोनी ने बताया कि वर्तमान समय में जिले के छह राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीमें कार्यरत है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख अगस्त्यमुनि जगमोहन रौथाण, जखोली राजकुमारी रावत, मान सिंह, डॉ. विजय सिंह समेत एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा फेसिलेटर आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी