85 यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: हल्की बारिश के बीच प्रशासन ने गौरीकुंड से यात्रियों को जाने की अनुमति दी,

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 05:23 PM (IST)
85 यात्रियों ने किए 
बाबा केदार के दर्शन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: हल्की बारिश के बीच प्रशासन ने गौरीकुंड से यात्रियों को जाने की अनुमति दी, लेकिन सोनप्रयाग से यात्रियों को पैदल मार्ग अवरुद्ध होने के कारण अनुमति नहीं दी गई। रविवार को कुल 85 यात्रियों ने केदार बाबा के दर्शन किए। जिसमें 80 पुरूष, 3 महिला, दो बच्चे शामिल हैं। सुबह हल्की बारिश के बावजूद 28 यात्री गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। अब तक 116466 यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

केदारनाथ में पूरे दिन हल्की बारिश रही, वहीं सोनप्रयाग से पूरे दिन यात्रियों को जाने की अनुमति नहीं दी गई। सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में मलबा आने व बारिश के चलते प्रशासन ने यात्रियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी। शाम चार बजे मुनकटिया से मलबा हटाया जा सका।

chat bot
आपका साथी