केदारनाथ यात्रा पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को ल

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 05:23 PM (IST)
केदारनाथ यात्रा पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक सेक्टर, सब सेक्टर एवं कार्मिकों की तैनाती कर दी है।

डीएम डॉ. राघव लंगर ने बताया कि केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न पड़ावों के लिए 11वें दल की तैनाती कर दी गई है जो एक अगस्त से 10 अगस्त तक विभिन्न पड़ावों पर ड्यूटी देंगे। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत सभी कार्मिकों को अपनी जिम्मेदारी को कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। सभी जानकारियां कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। केदारनाथ के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट जल संस्थान के एई अमित कुमार, सब सेक्टर मजिस्ट्रेट राजस्व उपनिरीक्षक रुद्रप्रयाग उमेद सिंह, लिनचौली-केदारनाथ के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट कृषि रक्षा अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट एवं सब सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोविंद राम होंगे। भीमबली में सेक्टर मजिस्ट्रेट राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय घेघड़खाल के चिकित्साधिकारी शिवशांतेश हितेश मठ एवं सब सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक विकास अधिकारी पंचायत अगस्त्यमुनि सुरेन्द्र प्रसाद, गौरीकुंड के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग के अपर एई भूपेन्द्र असवाल एवं सब सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्राम्य विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सुरेश शाह को बनाया गया है। सोनप्रयाग में सेक्टर मजिस्ट्रेट डीडीएमए के एई विनोद कुमार एवं सब सेक्टर मजिस्ट्रेट राजस्व निरीक्षक बालम सिंह नेगी को नियुक्त किया गया है। डीएम ने सभी सेक्टर, सब सेक्टर मजिस्ट्रटों के साथ ही संबद्ध कार्मिकों को 31 जुलाई तक अपने पड़ाव स्थलों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी