रुद्रप्रयाग जिले को मिला सात करोड़ 90 लाख का लक्ष्य

रुद्रप्रयाग : चालू वित्तीय वर्ष के लिए जिले में सात करोड़ 90 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया ह

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 06:06 PM (IST)
रुद्रप्रयाग जिले को मिला सात करोड़ 90 लाख का लक्ष्य

रुद्रप्रयाग : चालू वित्तीय वर्ष के लिए जिले में सात करोड़ 90 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष निर्धारित लक्ष्य के लगभग 16 प्रतिशत ज्यादा है। सभी विभागों को शत प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम डॉ. राघव लंगर ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा की गई है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों को वेतन बचत समूह के माध्यम से डाकघर में न्यूनतम पांच सौ रुपये का आवर्ती खाता खोलने को कहा है। कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली धनराशि का कुछ अंश राष्ट्रीय बचत की मासिक आय योजना में विनियोजित कराई जाए ताकि सेवानिवृत्त व्यक्ति को मासिक पेंशन भी प्राप्त हो सके। डीएम ने तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियों से अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत बेरोजगार युवक जो हाईस्कूल पास हैं, उन्हें राष्ट्रीय बचत योजना के अधिकृत अभिकर्ता भी नियुक्त करने को कहा है। उन्होंने सभी विभागों से सक्रिय प्रयास कर अपने विभाग के वार्षिक लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी