कोटेश्वर महादेव में शुरू हुआ पुनर्निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए कोटेश्वर महादेव मंदिर की परिसंपत्तियों के

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 05:08 PM (IST)
कोटेश्वर महादेव में शुरू हुआ पुनर्निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए कोटेश्वर महादेव मंदिर की परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग की ओर से इसके लिए 18.50 लाख की धनराशि भी जारी कर दी गई है। पुनर्निर्माण के तहत कोटेश्वर मंदिर के नीचे सुरक्षा दीवार, सुरक्षा रेलिंग, घाट का पुनर्निर्माण समेत सुरक्षा के अन्य उपाय किए जाएंगे।

वर्ष 2013 जून में अलकनंदा नदी में आई बाढ़ से कोटेश्वर महादेव मंदिर की संपत्ति को खासा नुकसान पहुंचा था। इससे मंदिर व यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए खतरा पैदा हो गया था। मंदिर पर आने वाले खतरे को देखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 18.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। इस धनराशि से मंदिर का सौंदर्यीकरण व मंदिर को बचाने के लिए अलकनंदा नदी किनारे आरसीसी सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हुई मंदिर की सीढि़यां व घाट का भी निर्माण किया जाएगा, जबकि कोटेश्वर की गुफा को जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा रेलिंग व घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इससे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो सके। गुफा जाने वाले मार्ग पर लगी टाइल्सों को ठीक करने के साथ ही पानी के ढलान को बदला जाएगा ताकि भविष्य में रास्ते पर पानी जमा न हो सके। जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि कोटेश्वर मंदिर में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को धनराशि दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी