सिलगढ़ पहुंची तुंगनाथ की डोली

संवाद सूत्र, तिलवाड़ा : उत्तर दिशा की देवरा यात्रा को पूर्ण करने के बाद भगवान तुंगनाथ की डोली ने अंति

By Edited By: Publish:Wed, 15 Apr 2015 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2015 05:14 PM (IST)
सिलगढ़ पहुंची तुंगनाथ की डोली

संवाद सूत्र, तिलवाड़ा : उत्तर दिशा की देवरा यात्रा को पूर्ण करने के बाद भगवान तुंगनाथ की डोली ने अंतिम दक्षिण दिशा यात्रा भ्रमण के दौरान बुधवार को तिलवाड़ा व सिलगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। डोली ने मंदाकिनी व लस्तर नदी के संगम सूर्यप्रयाग में स्नान किया। इसके बाद भक्तों को आशीर्वाद देते हुए अपने आगे की पड़ावों की ओर निकल पड़ी।

नौजूला मंदिर समिति के तत्वावधान में भगवान तुंगनाथ की देवरा यात्रा विगत 14 दिसम्बर से शुरू हुई। छह माह तक चलने वाली यह देवरा यात्रा तुंगनाथ की डोली व अन्य देव चिह्नों के साथ तिलवाड़ा क्षेत्र पहुंची। इस दौरान डोली ने मठियाणा व सुमाड़ी भरदार का भ्रमण किया। बुधवार को डोली अंतिम चरण की यात्रा के लिए तिलवाड़ा पहुंची। डोली ने लस्तर व मंदाकिनी नदी के संगम सूर्यप्रयाग में स्नान किया। यहां कुछ समय रुकने के बाद रात्रि विश्राम के लिए जैली कंडाली पहुंची। समिति के अध्यक्ष व कनिष्ठ प्रमुख प्रबल सिंह ने बताया कि भगवान तुंगनाथ की देवरा यात्रा का आयोजन 25 वर्ष बाद किया जा रहा है। बताया कि आगामी 28 मई को भगवान तुंगनाथ यज्ञ में बैठेंगे। इस मौके पर गोपाल सिंह, राजमोहन सिंह, आंनद सिंह, शिशुपाल सिंह, विक्रम सिंह, गोपाल सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामीण व भक्तगण डोली के साथ चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी