विभाग ने केदारनाथ यात्रा के लिए मांगे 16 डॉक्टर

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। विभ

By Edited By: Publish:Mon, 13 Apr 2015 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2015 04:49 PM (IST)
विभाग ने केदारनाथ यात्रा  के लिए मांगे 16 डॉक्टर

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग इस बार की यात्रा के लिए शासन से 14 डॉक्टर मांगें है। इनमें छह विशेषज्ञ व आठ जनरल डॉक्टर को यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रा के लिए विभाग की ओर से नोडल अधिकारी के रुप में एक डिप्टी सीएमओ स्तर का अधिकारी भी मांगा है।

आगामी 24 अप्रैल को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां भी जोरो पर है। यात्रियों को गौरीकुंड हाईवे व पैदल यात्रा पड़ावों पर स्वास्थ्य से संबंधित असुविधा से न जूझना पड़े इसके लिए विभाग ने शासन से 16 डाक्टरों की मांग की गई है। इनमें एक हड्डी रोग, एक महिला रोग व चार फिजीशियन होंगे। इसके अलावा आठ सामान्य डाक्टर सेवाएं देंगे। ये सभी डाक्टर गुप्तकाशी से आगे अपनी सेवाएं देंगे। गुप्तकाशी में महिला डाक्टर तैनात की जाएगी। इसके साथ ही फाटा में हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात रहेंगे। सोनप्रयाग, गौरीकुंड, लिनचौली व केदारनाथ में एक-एक डाक्टर तैनात किए जाएंगे। आठ अन्य डाक्टरों को फाटा, गौरीकुंड, भीमबली, लिनचोली व केदारनाथ बेस कैंप में रखा जाएगा। इसके साथ ही विभाग ने यात्रा के लिए एक डिप्टी सीएमओ स्तर पर नोडल अधिकारी भी मांगा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. आरपी बडोनी का कहना है कि केदारनाथ यात्रा के लिए शासन स्तर पर मांग भेज दी गई है। शासन से मिलने वाले डाक्टरों को विभिन्न यात्रा रूटों पर तैनात किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी