रंगारंग प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

संवाद सूत्र, रुद्रप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय जखोली का छात्रसंघ वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के स

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 04:47 PM (IST)
रंगारंग प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

संवाद सूत्र, रुद्रप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय जखोली का छात्रसंघ वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

महाविद्यालय जखोली के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण ने कहा कि सरकार छात्रों की समस्याओं के निपटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने छात्रों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाएं छोटे मंच से ही निखरती है। छात्रों को पठन-पाठन के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। छात्रसंघ अध्यक्ष नेहा सजवाण ने महाविद्यालय में छात्र संघ भवन निर्माण, आगामी सत्र में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने, स्नातकोत्तर स्तर पर इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी समेत कई विषयों की स्वीकृति दिलाने, महाविद्यालय में खेल मैदान का निर्माण समेत आठ सूत्रीय मांगपत्र मुख्य अतिथि को सौंपा। महाविद्यालय की प्राचार्य माधुरी ने विगत वर्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख चैन सिंह, महावीर नेगी, तहसीलदार सुनील राज, जयदीप पंवार, कपूर रावत, देवेश चन्द्र, गोविंद राम सेमवाल समेत कई छात्र-छात्राएं, जनता एवं शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी