बिजली से जगमग होगा सीमांत गांव तोषी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जनपद के सबसे दूरस्त गांव तोषी के ग्रामीणों को अब अनियमित विद्युत आपूर्ति

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 04:33 PM (IST)
बिजली से जगमग होगा सीमांत गांव तोषी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जनपद के सबसे दूरस्त गांव तोषी के ग्रामीणों को अब अनियमित विद्युत आपूर्ति की किचकिच से निजात मिल सकेगी। शासन स्तर से विद्युत लाइन के पुनर्निर्माण के लिए आठ लाख 60 हजार रुपये की स्वीकृति दे दी है।

प्रखंड ऊखीमठ का अंतिम गांव तोषी में विद्युत व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए शासन स्तर पर ग्रामीणों को एक बड़ी राहत मिली है। गांव को विद्युत आपूर्ति करने वाली लाईन अक्सर क्षतिग्रस्त रहती है। चालीस परिवार वाले इस छोटे गांव की जनसंख्या 220 है। घने जंगलों के बीच बसे इस गांव के लिए दोपहर में भी उजाले की जरूरत पड़ती है। तोषी गांव के लिए त्रियुगीनारायण गांव से विद्युत लाइन जाती है। करीब साढ़े छह किमी लंबी एलटी व एचटी लाईन पर खंबों की लंबाई 160 मीटर दूरी पर लगाया गया है। इससे तारों का स्पान बढ़ गया है। बरसात में पेड़ टूटने व शीतकाल में भारी बर्फबारी के चलते यह लाईन अक्सर टूट जाती है। इससे कई दिनों तक समूचे गांव को अंधेरे में ही अपना जीवन यापन करना पड़ता है। तोषी गांव के लोग विषम भौगोलिक स्थितियों में रहते है। बिजली न होने से ग्रामीणों की हर रात डर के साए में बीतता है।

'बारिश व बर्फबारी के चलते गांव की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त रहती है। इससे कई बार ग्रामीणों को अंधेरे में ही रहना पड़ता है। गांव की लाइन को दुरूस्त करने के लिए क्षेत्रीय विधायक व ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत कराया था। इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत हो गई है।

शशि देवी, ग्राम प्रधान तोषी।

'तोषी गांव की विद्युत लाइन के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। इसमें खभों के स्पान को छोटा करने के साथ ही जरूरी कार्य किए जाएंगे।

अनूप सिंह, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम।

chat bot
आपका साथी