बेरीनाग में आयोजित प्रथम शिवशक्ति टी-20 स्पर्धा में विश्व एकादश का कब्जा

बेरीनाग में प्रथम शिवशक्ति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर विश्व एकादश की टीम का कब्जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 06:04 PM (IST)
बेरीनाग में आयोजित प्रथम शिवशक्ति टी-20 स्पर्धा में विश्व एकादश का कब्जा
बेरीनाग में आयोजित प्रथम शिवशक्ति टी-20 स्पर्धा में विश्व एकादश का कब्जा

संवाद सूत्र, बेरीनाग : प्रथम शिवशक्ति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर विश्व एकादश की टीम ने कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में उसने डोबाल इलेवन धपना को तीन विकेट से शिकस्त दी। शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले विश्व एकादश के सौरव मेहरा को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी डोबाल इलेवन धपना ने निर्धारित 20 ओवरों में 140 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विश्व एकादश की टीम ने मात्र 13 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम टम्टा ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू, थानाध्यक्ष सुशील जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, राजेश पंत, दीपक नेवलिया, नंदन बाफिला, हीरा सिंह कार्की, आशा भैंसोड़ा, मुकेश धानिक, देवन शाह, राजेश रावत, राजेश कार्की, ललिता प्रसाद, मदन पंत, दीप बिष्ट, पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

---

पांच किमी मिनी मैराथन दौड़ में पवन ने मारी बाजी

बेरीनाग: फाइनल मुकाबले से पूर्व शिवशक्ति क्लब के तत्वावधान में अलग-अलग आयु वर्ग में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ को नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत व व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बालक वर्ग पांच किमी दौड़ में पवन कुमार ने प्रथम, तिलक ने द्वितीय व सुमित ने तृतीय स्थान हासिल किया। तीन किमी दौड़ बालिका वर्ग में निशा जोशी प्रथम, निकिता कार्की द्वितीय व रिया तृतीय स्थान पर रहीं। तीन किमी दौड़ बालक वर्ग में सूरज ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय व हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम टम्टा ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी