पिथौरागढ़ में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं पिथौरागढ़ जले में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 10:38 PM (IST)
पिथौरागढ़ में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं
पिथौरागढ़ में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं

पिथौरागढ़, जेएनएन : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं सीमांत जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। अंतिम दिन दोनों पालियों में कुल 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल में गणित की परीक्षा हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 4826 परीक्षार्थियों में से 4735 उपस्थित व 91 अनुपस्थित रहे। वहीं, शाम की पाली में इंटरमीडिएट में संस्कृत की परीक्षा हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 1373 में से 1340 उपस्थित व 33 अनुपस्थित रहे। हालांकि देर शाम तक दूरस्थ क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों की सूचना नहीं आई थी। बुधवार की सुबह जिले में बारिश के चलते परीक्षार्थियों को छाता ओढ़कर परीक्षा देने जाना पड़ा। परीक्षा केंद्रों में सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई और उन्हें मास्क व सैनिटाइजर दिए गए।

chat bot
आपका साथी