इनर लाइन शिफ्ट करने के समर्थन में आए केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ धारचूला में हुए बवाल के बाद इनर लाइन शिफ्ट करने की मांग जोर पकड़ ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 10:50 PM (IST)
इनर लाइन शिफ्ट करने के समर्थन में आए केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री
इनर लाइन शिफ्ट करने के समर्थन में आए केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: धारचूला में हुए बवाल के बाद इनर लाइन शिफ्ट करने की मांग जोर पकड़ गई है। केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने भी क्षेत्रवासियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि क्षेत्र की जनता आचार संहिता खत्म होने का इंतजार करे, इसके बाद वे स्वयं क्षेत्र की जनता को साथ लेकर गृह मंत्रालय में दस्तक देंगे।

भाजपा के पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रभारी जगत मर्तोलिया ने केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा के हवाले से कहा है कि सीमांत क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए इनर लाइन जौलजीवी शिफ्ट किए जाने की जरू रत है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वर्तमान में आचार संहिता लागू होने के चलते इस मामले में निर्णय संभव नहीं है। आचार संहिता खत्म होने के बाद वे स्वयं क्षेत्रवासियों को साथ लेकर गृह मंत्रालय में दस्तक देंगे और क्षेत्र के लोगों की भावनाओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने तब तक क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी