पिथौरागढ़ में काली नदी में डूबने से छठी के छात्र की मौत

जौलजीवी स्थित काली नदी में दोस्तों के संग नहाने गए छठी कक्षा के छात्र की डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत पर पूरे गांव में मातम का माहौल है।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 26 May 2016 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 04:13 PM (IST)
पिथौरागढ़ में काली नदी में डूबने से छठी के छात्र की मौत

पिथोरागढ़। जौलजीवी स्थित काली नदी में दोस्तों के संग नहाने गए छठी कक्षा के छात्र की डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत पर पूरे गांव में मातम का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक जीआइसी जौलजीवी में दोपहर को छुट्टी के बाद कुछ बच्चे काली नदी में नहाने लगे। इसी दौरान नदी की एक छोटी सी धारा पर बने ताल में छठी का छात्र मोहम्मद राजा (12 वर्ष) पुत्र इमरान अंसारी डूब गया।

पढ़ें-सीढ़ी से फिसलकर दूसरी मंजिल से गिरा श्रमिक, मौत
उसके डूबने पर उसके साथ अन्य तीन बच्चों ने शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उसे धारचूला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें-चमोली में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चालक सहित आठ शिक्षको की मौत, चार घायल

chat bot
आपका साथी