पैदल बहराइच लौट रहे 35 मजदूरों को एसपी ने कराया भोजन

पिथौरागढ़ में लॉक डाउन के चलते जिले में फंसे बहराइच के 35 मजदूरों को एसपी ने भोजन कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 06:11 AM (IST)
पैदल बहराइच लौट रहे 35 मजदूरों को एसपी ने कराया भोजन
पैदल बहराइच लौट रहे 35 मजदूरों को एसपी ने कराया भोजन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: लॉक डाउन के चलते जिले में फंसे बहराइच के 35 मजदूर गुरुवार को पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हो गए। झुंड में निकल रहे इन मजदूरों पर पुलिस टीम की नजर पड़ी तो उन्हें रोक लिया गया। मजदूरों ने अपनी व्यथा पुलिस के सामने रखी। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर सभी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई और उनके आवास व्यवस्था के लिए कोतवाल को निर्देश दिए।

जिले में बड़ी संख्या में नेपाल, बिहार और यूपी के लोग मजदूरी करते हैं। नेपाली मजदूर पूर्व में ही अपने घरों को लौट गए हैं, लेकिन यूपी बिहार के कई मजदूर काम बचा हुआ होने के कारण वापस नहीं लौट पाए। इस बीच सरकार ने सभी प्रकार के निर्माण कार्यो पर रोक लगा दिए जाने से यूपी के बहराइच जिले के 35 मजदूर फंस गए। मजदूर वाहन की व्यवस्था के प्रयास कर रहे थे, लेकिन लॉक डाउन के चलते कोई भी वाहन चालक उन्हें जनपद से बाहर ले जाने को तैयार नहीं हुआ। इस पर मजदूर गुरू वार को पैदल ही जिले से रवाना हो गए। ऐंचोली चौकी के एसआई अनिल कुमार की नजर इन मजदूरों पर पड़ गई। उन्होंने मजदूरों को रोककर तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शी को दी। एसपी ने ऐंचोली पहुंचकर सभी मजदूरों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि लॉक डान खत्म होने तक उन्हें जनपद में ही रखा जाएगा और खाद्यान्न, आवास आदि की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने सभी 35 मजदूरों को भोजन कराया और कोतवाल को उनके लिए आवास की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी