नेपाल की देवमांउू टीम ने झूलाघाट जीआईसी को हराया

संवाद सूत्र, झूलाघाट: विजय ज्योति इंडो-नेपाल ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई। प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 10:35 PM (IST)
नेपाल की देवमांउू टीम ने झूलाघाट जीआईसी को हराया
नेपाल की देवमांउू टीम ने झूलाघाट जीआईसी को हराया

संवाद सूत्र, झूलाघाट: विजय ज्योति इंडो-नेपाल ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता में दोनों देशों की 14 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जीआईसी झूलाघाट की टीम ने देवमांडू नेपाल की टीम को पराजित कर जीता। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रदीप पाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि पिछले 18 वर्षो से आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जीआईसी झूलाघाट और देवमांडू नेपाल की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में देवमांडू की टीम 25-08 और 25- 18 के अंतर से जीती। दूसरे मुकाबले में रामनगर (भारत)की टीम ने त्रिपुरा बी की टीम को 25-18, 25-14 के अंतर से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में त्रिपुरा ए की टीम ने त्रिपुरा कैलपाल टीम को 25-21, 25-20 के अंतर से पराजित किया। मुकाबलों के रेफरी इंद्रजीत सामंत, विक्रम बिष्ट, भूपेंद्र भंडारी थे। युवक मंगल दल, प्रोत्साहन समिति, ग्राम पंचायत, व्यापार संघ और रामलीला कमेटी के सहयोग से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पंत, शंकर खड़ायत, दशरथ खड़ायत, कोमल साही, ऊषा भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद थे। संचालन कैलाश भट्ट और मोहन चंद्र ने किया।

chat bot
आपका साथी