भाजपा विधायक चुफाल आज देंगे विधानसभा पर धरना

पिथौरागढ़ : क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल सोमवार से विधानसभा पर धरन

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 09:07 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 09:07 PM (IST)
भाजपा विधायक चुफाल आज देंगे विधानसभा पर धरना

पिथौरागढ़ : क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल सोमवार से विधानसभा पर धरने पर बैठ रहे हैं। विधायक के धरने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है। कांग्रेस ने कहा है कि डीडीहाट क्षेत्र में स्वीकृत कार्यो के लिए विधायक को धरना नहीं अपितु सरकार का आभार जताना चाहिए।

डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल सोमवार को देहरादून में विधानसभा पर धरने पर बैठ रहे हैं। उनके समर्थन में डीडीहाट में भाजपाई विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिनों से बेमियादी धरने पर बैठे हैं। इधर कांग्रेस ने विधायक के धरने को हास्यास्पद बताया है। पूर्व जिपं सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र सौन ने कहा है कि विधायक किन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ रहे हैं, इसके लिए उन्हें अपने ही गिरहबान में झांकना होगा। प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहने के बाद भी यदि उनके क्षेत्र में समस्याएं हैं, तो इसकी जिम्मेदारी उनकी ही है।

कांग्रेसी नेता सौन ने कहा है कि सीएम हरीश रावत के कार्यकाल में तथा पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर के संघर्ष से विकास कार्यो के जितने शासनादेश जारी हुए हैं, उनकी विधायक चुफाल कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। स्वीकृत कार्यो में डीडीहाट विस क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक कार्य हैं। इसमें मुवानी में डिग्री कालेज, नारायणनगर डिग्री कालेज में एमए कक्षाओं का संचालन, मड़मानले, गौरीहाट, देवलथल, थल में आइटीआइ, कनालीछीना और देवलथल को तहसील, बगड़ीहाट, हचीला में इंटरकालेज, बड़ालू में हाईस्कूल, नैनीपातल से मड़मानले, नारायणनगर से अस्कोट, ओगला से भागीचौरा तक हॉटमिक्स, मिर्थी से तल्ला मिर्थी-लधड़ा तक मोटर मार्ग स्वीकृति के शासनादेश जारी हो चुके हैं। इससे घबरा कर जनता का ध्यान बंटाने को विधायक विशन सिंह चुफाल धरने का सहारा ले रहे हैं।

उधर देहरादून से विधायक विशन सिंह चुफाल ने दूरभाष पर बताया कि उनका धरना निश्चित है। उनके क्षेत्र के साथ कांग्रेस सरकार ने सौतेला व्यवहार अपनाया है। भाजपा शासनकाल में स्वीकृत सभी विकास कार्य रोक दिए हैं।

chat bot
आपका साथी