बलुवाकोट महाविद्यालय की मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा यूथ कांग्रेस व एनएसयूआइ का सत्याग्रह

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट की विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी एनएसयूआइ व युकां का सत्याग्रह जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 11:00 PM (IST)
बलुवाकोट महाविद्यालय की मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा यूथ कांग्रेस व एनएसयूआइ का सत्याग्रह
बलुवाकोट महाविद्यालय की मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा यूथ कांग्रेस व एनएसयूआइ का सत्याग्रह

पिथौरागढ़, जेएनएन : राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में एनसीसी खोलने, एमए में भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, शिक्षाशास्त्र, बीए में शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान विषय संचालित करने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा एनएसयूआइ व यूथ कांग्रेस का सत्याग्रह दूसरे दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं द्वारा गांधीवादी तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है।

दूसरे दिन महाविद्यालय परिसर में यूथ कांग्रेस जिला महासचिव पंकज मेहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने रघुपति राघव राजा राम..भजन गाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीमांत क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण आज भी यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पिथौरागढ़, अल्मोड़ा या हल्द्वानी जाना पड़ रहा है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा सीमांत क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। जिस कारण मजबूरन छात्र-छात्राओं को आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

chat bot
आपका साथी