निर्धन विद्यार्थियों के शिक्षण खर्च उठाने की ली जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना (अंग्रेजी मीडियम) की बेहतर शिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 03:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 03:26 PM (IST)
निर्धन विद्यार्थियों के शिक्षण खर्च उठाने की ली जिम्मेदारी
निर्धन विद्यार्थियों के शिक्षण खर्च उठाने की ली जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना (अंग्रेजी मीडियम) की बेहतर शिक्षण व्यवस्था को देखते हुए बच्चों व शिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए लोग लगातार आगे आ रहे हैं। समाजसेवी पवन माहरा व उनके बड़े भाई सत्येंद्र माहरा ने अपनी माता की याद में विद्यालय के निर्धन व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोद लिया है।

विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजसेवी व निवर्तमान सभासद पवन माहरा ने कहा कि गुरना प्राथमिक विद्यालय में हर वर्ग का बच्चा अध्ययनरत हैं। यहां के शिक्षकों में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का जुनून है। शिक्षक बड़ी मेहनत व ईमानदारी से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उसी का परिणाम है कि विद्यालय में लगातार छात्रसंख्या बढ़ती जा रही है। इस दौरान उन्होंने व उनके बड़े भाई सत्येंद्र माहरा ने हर वर्ष विद्यालय के एक निर्धन छात्र व उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन छात्रों के शिक्षण कार्य का समस्त खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने भी अपनी ओर से विद्यालय को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र जोशी ने समस्त अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बॉक्सिंग कोच प्रकाश थापा, समाजसेवी जुगल किशोर पांडे, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई दीपक तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी