ऑलवेदर रोड का मलबा खाई में फेंके जाने से ग्रामीणों में उबाल

पिथौरागढ़ के गुरना के समीप ऑलवेदर रोड का मलबा खाई में फेंके जाने से ग्रामीणों में आक्रोश हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 10:50 PM (IST)
ऑलवेदर रोड का मलबा खाई में फेंके जाने से ग्रामीणों में उबाल
ऑलवेदर रोड का मलबा खाई में फेंके जाने से ग्रामीणों में उबाल

पिथौरागढ़, जेएनएन : गुरना के समीप ऑलवेदर रोड का मलबा खाई में फेंके जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसे पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बताते हुए अविलंब मलबा खाई में फेंके जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

ऑल वेदर रोड में इन दिनों जिला मुख्यालय से 13 किमी. दूर गुरना मंदिर के समीप चट्टान कटिंग का काम चल रहा है। चट्टान कटिंग से निकले मलबे को सीधे खाई में गिराया जा रहा है। इससे खाई में लगे पेड़ पौधों को तो नुकसान हो ही रहा है। भविष्य में पेयजल स्रोतों के सूखने का खतरा भी बढ़ रहा है। ग्रामीण संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने कहा है कि खाई में गिराया जा रहा मलबा बरसात में नीचे बसी बस्तियों के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि मलबा डंपिंग जोन में डाला जाए, ताकि क्षेत्र के पर्यावरण को बचाया जा सका।

एनएच के सहायक अभियंता पीएल चौधरी ने कहा है कि गुरना क्षेत्र में दो डंपिंग जोन स्वीकृत हैं। मलबा डंपिंग जोन में ही डाला जा रहा है। दोनों डंपिंग जोन आरक्षित वन श्रेणी के हैं, जिसके लिए वन विभाग से अनुमति हासिल की गई है।

chat bot
आपका साथी