चौकीदार सोया रह गया, दस्तावेज हो गए चोरी : टम्टा

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 11:06 PM (IST)
चौकीदार सोया रह गया, दस्तावेज हो गए चोरी : टम्टा
चौकीदार सोया रह गया, दस्तावेज हो गए चोरी : टम्टा

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय से राफेल सौदे से जुड़े अहम और सीक्रेट दस्तावेज चोरी हो गए और चौकीदार सोया रहा गया। टम्टा ने कहा कि मोदी देश की जनता को जानबूझकर सफेद झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल विमान सौदे में हजारों करोड़ रु पये का घोटाला किया है। ऐसे में अब विमान सौदे से जुड़े अहम दस्तावेजों को गायब करने की कोशिश की जा रही है। मोदी का दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा, किसानों को सही दाम देने का वादा, 11 हिमालयी राज्यों को ग्रीन बोनस देने की बात ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। जीएसटी, नोटबंदी के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। टम्टा ने टनकपुर-बागेश्वर, टनकपुर-जौलजीवी रेल मार्ग को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह रेल मार्ग पूर्व में यूपीए सरकार के शासनकाल में स्वीकृत हो गए थे। बावजूद इसके भाजपा सरकार इसे आगे नहीं बढ़ा सकी। उन्होंने ऑलवेदर रोड पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भाजपा सरकार पंचेश्वर डैम बनाने जा रही है तो ऑलवेदर रोड का अधिकांश हिस्सा डूब क्षेत्र में आ जाएगा। हवाई सेवा को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खराब विमान उड़ाकर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक मयूख महर, जिपं अध्यक्ष प्रकाश जोशी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, कर्नल एसपी गुलेरिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी