तस्करी रोकने के लिए खुद पुलिस कप्तान ने संभाली कमान

पिथौरागढ़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए स्वयं पुलिस कप्तान ने अपने हाथ में कमान ले ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:19 AM (IST)
तस्करी रोकने के लिए खुद पुलिस कप्तान ने संभाली कमान
तस्करी रोकने के लिए खुद पुलिस कप्तान ने संभाली कमान

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए स्वयं पुलिस कप्तान आरसी राजगुरु ने मोर्चा संभाला। बीती रात्रि छापेमारी के दौरान पुलिस कप्तान के नेतृत्व में अवैध विदेशी खुकरी सिगरेट तस्कर का बड़ा गिरोह पकड़ा गया। जिनसे 15 पेटी अवैध विदेशी खुकरी सिगरेट बरामद की गई। इसके अलावा अवैध खनन परिवहन करने पर दो वाहन भी सीज किए गए।

बीती देर रात्रि पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू के नेतृत्व में एलआइयू व जाजरदेवल पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी व अवैध खनन रोकथाम अभियान के तहत वड्डा चौकी क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान अनियंत्रित रू प से आ रहे ऑल्टो कार संख्या यूके 05 टीए 2211 को रोका गया। चेकिंग करने पर वाहन में सवार भगवान सिंह, पुत्र कल्याण सिंह निवासी कनारी झूलाघाट और संजीव जोशी, पुत्र जगदीश जोशी निवासी झूलाघाट के कब्जे से 7 पेटी अवैध विदेशी खुकरी सिगरेट बरामद की गई। इनकी निशानदेही पर नगर के पुराना बाजार निवासी हेमंत मित्तल के आवास से 6 पेटी बंद व 2 पेटी खुली अवैध विदेशी खुकरी सिगरेट बरामद की गई। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया गिरोह नेपाल से लंबे समय से अवैध खुकरी सिगरेट की तस्करी करता था।

--------

अवैध रेत से लदे दो वाहन भी पकड़े

बीती रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने टिप्पर संख्या यूके 05 1097 से 5 घन मीटर अवैध रेता भी बरामद किया। जिस पर खनन एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही वाहन को सीज किया गया। इसके अलावा पिकप वाहन संख्या यूके 05 सीए 1453 के खिलाफ भी खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सीज किया गया।

-------

छापेमारी में ये रहे शामिल

निरीक्षक अभिसूचना केके पाठक, थानाध्यक्ष जाजरदेवल पीआर आगरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक एलआइयू केपीएस धामी, एसआइ सोमेंद्र सिंह, एसआइ हरजीत सिंह, कांस्टेबल नंदन सिंह, विक्रम सिंह मेहरा, गोपाल सिंह, किशन लोहिया, बलवंत रावत।

chat bot
आपका साथी