2020 में मिल जाएगी पिथौरागढ़ को बेस चिकित्सालय की सौगात

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ स्वास्थ सुविधाओं की कमी से जूझ रहे पिथौरागढ़ जिले को 2020 में ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 10:54 PM (IST)
2020 में मिल जाएगी पिथौरागढ़ को बेस चिकित्सालय की सौगात
2020 में मिल जाएगी पिथौरागढ़ को बेस चिकित्सालय की सौगात

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: स्वास्थ सुविधाओं की कमी से जूझ रहे पिथौरागढ़ जिले को 2020 में बेस चिकित्सालय की सौगात मिल जाने की उम्मीद है। शासन ने निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। बेस चिकित्सालय बन जाने के बाद लोगों को तमाम स्वास्थ सुविधाएं जनपद में ही मिलने लगेंगी।

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के लिन्ठयुड़ा वार्ड में बेस चिकित्सालय का निर्माण पिछले पांच वर्षो से चल रहा है। भवन का निर्माण लगभग करा लिया गया है। शेष कार्यो को पूरा करने के लिए धनराशि की आवश्यकता थी। दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बेस चिकित्सालय के लिए धनराशि जारी किए जाने की मांग को लेकर उनके छोटे भाई भूपेश पंत ने पिछले दिनों देहरादून जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने इस कार्य की महत्ता को देखते हुए 15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। शासन में अपर सचिव अमरेंद्र सिंह चौहान ने धनराशि स्वीकृति का पत्र जारी कर दिया है। वर्ष 2020 तक बेस चिकित्सालय का निर्माण पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है। भाजपा नेता भूपेश पंत ने बताया कि थरकोट झील निर्माण के लिए 33 करोड़ की धनराशि जारी हो चुकी है। इसके अलावा बड़ाबे-जगदंबा मंदिर-ओड़-ओलखोला सड़क पर डामरीकरण के लिए 90.31 लाख की धनराशि की स्वीकृति भी मुख्यमंत्री ने दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विशेष कार्याधिकारी उर्बादत्त भट्ट का आभार जताते हुए कहा कि दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के शुरू किए गए कार्यो को पूरा कराने के लिए हरसंभव कार्य किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी