अघोषित बिजली कटौती से मुवानी घाटी के 35 गांवों के लोग परेशान

मुवानी घाटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 35 गांवों के लोग अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 10:53 PM (IST)
अघोषित बिजली कटौती से मुवानी घाटी के 35 गांवों के लोग परेशान
अघोषित बिजली कटौती से मुवानी घाटी के 35 गांवों के लोग परेशान

पिथौरागढ़, जेएनएन : मुवानी घाटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 35 गांवों के लोग अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। गर्म घाटी वाले क्षेत्र में हो रही कटौती को बंद किए जाने की मांग को लेकर मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्या रखी।

ग्राम प्रधान गोदावरी बम की अगुवाई में मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक माह से मुवानी घाटी के 35 गांवों में अघोषित विद्युत कटौती चल रही है। दिन में कई-कई बार बिजली गुल हो जा रही है, जिसके चलते गर्मी के सीजन में लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। आटा चक्की, मसाला चक्की सहित बिजली आधारित छोटे-छोटे उद्योग धंधे चलाने वाले लोग परेशान हैं। क्षेत्र में स्थित सरकारी कार्यालयों में भी काम काज बाधित हो रहा है। बिजली विभाग के स्थानीय कार्मिकों को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अघोषित बिजली कटौती बंद कराए जाने और क्षेत्र की पुरानी लाइनों को बदले जाने की मांग की है। ============ क्षेत्र में कोई अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही है। बरसात और तेज हवाओं के चलते ब्रेक डाउन की समस्या संभव है। शिकायत मिलते ही विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश कार्मिकों को दिए गए हैं।

- नितिन गर्खाल, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम, पिथौरागढ़

chat bot
आपका साथी