एनएचपीसी ने 340 नेपाली नागरिकों को मुहैया कराई सामग्री

लॉकडाउन के चलते भारत नेपाल सीमा पर फंसे 340 नेपाली परिवारों को एनएचपी ने राहत सामग्री मुहैया कराई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 06:16 AM (IST)
एनएचपीसी ने 340 नेपाली नागरिकों को मुहैया कराई सामग्री
एनएचपीसी ने 340 नेपाली नागरिकों को मुहैया कराई सामग्री

संवाद सूत्र, धारचूला : लॉकडाउन के चलते भारत नेपाल सीमा पर फंसे 340 नेपाली परिवारों को एनएचपीसी की धौली गंगा परियोजना की ओर से गुरुवार का दैनिक जरू रतों के किट उपलब्ध कराए गए।

एनएचपीसी पावर स्टेशन पहले ही दो राहत शिविरों में रह रहे नेपाली नागरिकों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है। गुरू वार को 340 नेपाली नागरिकों को तौलिया, नहाने-धोने का साबुन, टूथपेस्ट और अन्य जरू रत का सामान एसडीएम एके शुक्ला ने प्रदान किए। उन्होंने एनएचपीसी की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि नेपाली नागरिक जब तक भारत में हैं उनके भोजन और अन्य जरू रतें पूरी की जायेंगी। उन्होंने कहा कि नेपाली नागरिक पूरी तरह निश्चिंत रहे। परियोजना के महाप्रबंधक विश्वजीत बासु ने कहा है कि परियोजना नेपाली नागरिकों का पूरा ख्याल रखेगी।

इधर, जिला मुख्यालय में उम्मत फाउंडेशन ने मो.रहबर की अगुवाई में पुलिस, स्वास्थ और नगरपालिका कार्मिकों को गिफ्ट पैक वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया। फाउंडेशन ने कहा है कि ये कर्मचारी अपना घर-परिवार छोड़कर कोरोना समस्या से निपटने में जुटे हुए हैं, इनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।

chat bot
आपका साथी