पर्यटकों ने ली हिमालय बचाने की शपथ

पिथौरागढ़: कोलकाता से आए पर्यटकों ने उच्च हिमालय में जाने से पूर्व पिथौरागढ़ में हिमालय बचाने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 06:46 PM (IST)
पर्यटकों ने ली हिमालय बचाने की शपथ
पर्यटकों ने ली हिमालय बचाने की शपथ

पिथौरागढ़: कोलकाता से आए पर्यटकों ने उच्च हिमालय में जाने से पूर्व पिथौरागढ़ में हिमालय बचाने की शपथ ली गई ।

कोलकाता से आए चालीस पर्यटकों के दल ने स्थानीय पर्यटक आवास गृह में हिमालय बचाओ अभियान के तहत उच्च और मध्य हिमालय में कूड़ा नहीं करने और वहां पर जमा कूड़ा उठाकर साथ लाने की शपथ ली गई। पर्यटक दल की लीडर समिता बतल ने बताया कि दल हिमालय में किसी भी तरह का कूड़ा नहीं करेगा। अपने भ्रमण के दौरान जहां कहीं भी कूड़ा मिला उसे साथ लेकर आएगा और बाद में उसे नष्ट करेगा। उन्होंने कहा कि हिमालय देश की शान है उसकी सुंदरता के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ठीक नहीं। प्रत्येक पर्यटक का दायित्व है कि वह हिमालय की संवेदनशीलता को देखते हुए कोई ऐसा कार्य नहीं करे जिससे पर्यावरण प्रभावित होता हो।

इस अवसर पर केएमवीएन के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी, वेदप्रकाश, पदम सिंह, अजय धामी, दीपक, नारायण, पवन, हर सिंह, खड़ग सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी