अधिवक्ता को धमकाने पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, टनकपुर : क्षेत्र के एक अधिवक्ता को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी दी जा रही थ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:51 PM (IST)
अधिवक्ता को धमकाने पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अधिवक्ता को धमकाने पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, टनकपुर : क्षेत्र के एक अधिवक्ता को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी दी जा रही थी। धमकी दिए जाने अधिवक्ता ने कोतवाली में शनिवार को तीन लोगों केखिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

कोतवाल अरूण कुमार वर्मा ने बताया अधिवक्ता नईम अहमद सिद्दीकी ने रूचि धस्माना, दलीप कुमार व एक अन्य के खिलाफ धमकी दिए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबध में

टनकपुर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर जिला बार एसोसिएशन चम्पावत के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अधिवक्तओं का एक शिष्ट मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला था। जहां टनकपुर के अधिवक्ता नईम अहमद सिद्दीकी को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दी जा रही धमकी की तहरीर टनकपुर कोतवाली में दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। शिष्ट मंडल ने नईम को उचित सुरक्षा दिए जाने व अपराधी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जिस पर एसपी द्वारा टनकपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।

chat bot
आपका साथी