पिथौरागढ़ में भारत नेपाल का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण सूर्य किरण हुआ शुरू

पिथौरागढ़ में 14 दिवसीय भारत नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण 11 आकर्षक परेड के साथ शुरू हो गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 07 Mar 2017 01:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Mar 2017 05:06 AM (IST)
पिथौरागढ़ में भारत नेपाल का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण सूर्य किरण हुआ शुरू
पिथौरागढ़ में भारत नेपाल का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण सूर्य किरण हुआ शुरू
 पिथौरागढ़, [जेएनएन]:  द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने और पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने के उद्देश्य से सूर्या कमांड के तत्वावधान में पंचशूल ब्रिगेड का 14 दिवसीय भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण सूर्यकिरण मंगलवार को शुरू हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सैन्य परंपरा के अनुरूप भव्य परेड से हुआ।
 प्रात:काल दोनों देशों के सैनिकों ने ब्रास और पाइप बैंड के मिलीजुली धुनों के बीच सेना क्षेत्र के मैत्री मैदान में प्रवेश किया और मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी। दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वजों के निशान टोलियों के माध्यम से मैदान में लाया गया। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण पंजाब रेजीमेंट सेंटर का बैंड रहा जो देश-विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन कर वाहवाही लूट चुका है। इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड व विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट में भी यह शामिल था। 

दोनों देशों के मध्य बटालियन स्तर पर आयोजित होने वाले अभ्यास का यह ग्यारहवां संस्करण है। इसका मुख्य उद्देश्य सैनिकों को दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियान का प्रशिक्षण देना है। दोनों देशों के सैनिक संयुक्त अभ्यास के दौरान अनुभव भी साझा करेंगे। इस अभ्यास में मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन को भी शामिल किया गया है। इसके तहत दोनों देशों के सैनिक दल आपदा से निपटने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जिसमें प्राकृतिक आपदा के समय बचाव व राहत अभियान शामिल होगा। 

अभ्यास के दौरान अंतर कार्यक्षमता अभियानों को बढ़ावा देने तथा स्वयं की कवायद और तौर-तरीकों को परिष्कृत किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मेजर जरनल आरके भारद्वाज, ब्रिगेडियर राकेश मनौचा सहित दोनों देशों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी