जिले के 96 स्काउट गाइड को सम्मानित करेंगी राज्यपाल

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों का खाका सोमवार को खींचा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 10:14 PM (IST)
जिले के 96 स्काउट गाइड को सम्मानित करेंगी राज्यपाल
जिले के 96 स्काउट गाइड को सम्मानित करेंगी राज्यपाल

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों का खाका सोमवार को खींचा गया। मुख्य शिक्षाधिकारी बीपी सिमल्टी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रकाश उप्रेती ने बताया कि इस वर्ष जिले के 96 स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रतियोगिता में सफल रहे। इन स्काउट गाइड को शीघ्र प्रदेश के राज्यपाल पुरस्कृत करेंगी। 25 से 29 अक्टूबर तक एमआईसी, भाटकोट में तृतीय सोपान शिविर का आयोजन होगा। 14 से 18 नवंबर तक राज्य पुरस्कार जांच शिविर चलेगा। मुख्य शिक्षाधिकारी सिमल्टी ने जिले में स्काउट गाइड गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि स्काउट गाइड में गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक मे विजय लक्ष्मी साह, सीबी पाल, रामलाल सागर, मोहन चंद्र पाठक, टीएन जोशी, अजय सार्की, डा. आशा जोशी, देवकी बोरा, यशोद कांडपाल, सरोज डीनिया, भागीरथी सेमिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी