मई में शुरू हो जाएगा जिले का पहला कोल्ड चैंबर

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ जिले का पहला कोल्ड चैंबर मई माह में शुरू हो जाएगा। गौरीहाट क्षेत्र म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:26 AM (IST)
मई में शुरू  हो जाएगा जिले का पहला कोल्ड चैंबर
मई में शुरू हो जाएगा जिले का पहला कोल्ड चैंबर

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिले का पहला कोल्ड चैंबर मई माह में शुरू हो जाएगा। गौरीहाट क्षेत्र में तैयार इस कोल्ड चैंबर से दर्जनों गांवों के उत्पादक लाभान्वित होंगे। प्रायोगिक तौर पर बनाए गया कोल्ड चैंबर सफल रहा तो जिले में अन्य स्थानों पर भी कोल्ड चैंबर तैयार किए जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्रों में आज तक कोल्ड स्टोर आज तक नहीं बने हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में इस तरह की सुविधा उपलब्ध है। पहाड़ के किसान मौसम में ही अपने उत्पाद बेचने को मजबूर रहते हैं, जिसके चलते उन्हें अपने उत्पादन का वाजिब मूल्य नहीं मिल पाता है। इसे देखते हुए आजीविका सुधार परियोजना के तहत कोल्ड चैंबर बनाने का निर्णय लिया गया था। कोल्ड स्टोर का आकार काफी बढ़ा होता है। विषम भौगोलिक परिस्थिति के चलते एक क्षेत्र में बनाया गया कोल्ड स्टोर दूसरे क्षेत्र के लोगों को पूरा लाभ नहीं दे पाता, इसे देखते हुए जनपद में आकार में छोटे कोल्ड चैंबर बनाने का फैसला लिया गया। गौरीहाट क्षेत्र में पांच लाख की लागत से पहला कोल्ड चैंबर बनकर तैयार हो गया है। चैंबर के लिए 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए जनरेटर लगाए जाने का काम चल रहा है जो अप्रैल अंत तक पूरा हो जाएगा। कोल्ड चैंबर तैयार हो जाने से क्षेत्र के काश्तकार माल्टा, आलू, अदरक, लहसून जैसे तमाम उत्पाद कोल्ड चैंबर में रख सकेंगे और बाजार में सही भाव मिलने पर इन्हें बेच सकेंगे। ======= गौरीहाट कोल्ड चैंबर में जनरेटर लगाने का काम शेष रह गया है। मई माह तक इसके शुरू हो जाने की उम्मीद है। यह प्रयोग सफल रहा तो आजीविका सुधार परियोजना के तहत अन्य क्षेत्रों में भी कोल्ड चैंबर तैयार किए जाएंगे।

- कुलदीप बिष्ट, परियोजना प्रबंधक

chat bot
आपका साथी