डीडीहाट जिले की मांग को लेकर छह सितंबर को होगा प्रदर्शन

संवाद सूत्र, डीडीहाट: सीमांत डीडीहाट जिले की मांग को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 10:36 PM (IST)
डीडीहाट जिले की मांग को लेकर छह सितंबर को होगा प्रदर्शन
डीडीहाट जिले की मांग को लेकर छह सितंबर को होगा प्रदर्शन

संवाद सूत्र, डीडीहाट: सीमांत डीडीहाट जिले की मांग को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है। जिला बनाने की मांग को लेकर चलने वाले आंदोलन के लिए वर्किंग कमेटी का गठन कर दिया गया है। जिसमें सभी राजनीतिक दलों के लोगों को शामिल किया गया है। सोमवार से गांव -गांव सम्पर्क कर आगामी छह सितंबर को डीडीहाट में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।वर्किंग कमेटी के संयोजक और सदस्य सोमवार से गांव -गांव घूमकर जन समर्थन जुटाएंगे। पांच सितंबर को इसकी रिपोर्ट तैयार कर 6 सितंबर को डीडीहाट में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रस्तावित जिले के सभी गांवों ,कस्बो और नगरों के लोग शामिल रहेंगे। उस दिन सीएम के नाम का ज्ञापन देने के साथ ही चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी