रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दशाईथल महोत्सव शुरू

तहसील मुख्यालय से 3 किमी दूर स्थित दशाईथल कस्बे में चार दिवसीय दशाईथ महोत्सव शुक्रवार को शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:18 AM (IST)
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दशाईथल महोत्सव शुरू
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दशाईथल महोत्सव शुरू

संवाद सूत्र, गंगोलीहाट: तहसील मुख्यालय से 3 किमी दूर स्थित दशाईथल कस्बे में चार दिवसीय दशाईथल मेला महोत्सव शुरू हो गया है। शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

शुक्रवार को महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेला महोत्सव हमारी लोक संस्कृति की पहचान हैं। इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र की प्रतिभाओं का निखार होता है। विधायक ने कहा कि अपने पूर्व घोषणा में दशाईथल हेलीपेड में मंच बनाने की योजना को बदलने की बात कही। इस मौके पर महोत्सव समिति के अध्यक्ष आदित्य मेहरा ने सभी अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया। शुभारंभ अवसर पर रागिनी बिष्ट, मनीषा गोस्वामी, बेलाल म्यूजिकल ग्रुप पिथौरागढ़ की टीम ने शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कै. दीवान सिंह वल्दिया ने किया। शुभारंभ अवसर पर गोकुल गंगोला, रमेश बोरा, कृष्णा बोरा, अभिनेष बनकोटी, कवींद्र बनकोटी, रवींद्र डसीला, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी