किशोरी का विवाह कार्यक्रम रुकवाया, दो घंटे करनी पड़ी मशक्‍कत

पिथौरागढ़ में चाइल्‍ड हेल्‍पलाइन ने एक किशोरी का विवाह रुकवाने में सफलता हासिल की । हालांकि इसमें हेल्‍पलाइन को किशोरी के मां बाप को समझाने में दो घंटे मशक्‍कत करनी पड़ी।

By Gaurav KalaEdited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 07:05 AM (IST)
किशोरी का विवाह कार्यक्रम रुकवाया, दो घंटे करनी पड़ी मशक्‍कत
किशोरी का विवाह कार्यक्रम रुकवाया, दो घंटे करनी पड़ी मशक्‍कत

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील स्थित एक गांव में चाइल्ड हेल्पलाइन की पहल से एक किशोरी की शादी रोक दी गई। तहसील के एक गांव में एक किशोरी की 24 फरवरी को शादी तय थी।

जिसके लिए घर में तैयारिया चली थी और मेहमान भी पहुंचने लगे थे। इसी बीच किसी ने नाबालिग की शादी की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी। हेल्पलाइन और पीएलवी गांव पहुंचे।

यह भी पढ़ें: बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने को हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

यहां पहुंचकर लोगों से शादी की पुष्टि हुई। परिजनों को कानून का हवाला दिया गया। दो घंटे समझाने के बाद परिजन माने। इसके बाद घर में चल रही तैयारिया रोक दी गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बाल विवाह के बढ़ते मामलों पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

chat bot
आपका साथी