चौपखिया में उठा चौमू देवता का उठा डोला, इस वर्ष नहीं हुआ मेले का आयोजन

मूनाकोट क्षेत्र के चौपखिया मंदिर में शनिवार को चौमू देवता का डोला उठाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:06 AM (IST)
चौपखिया में उठा चौमू देवता का उठा डोला, इस वर्ष नहीं हुआ मेले का आयोजन
चौपखिया में उठा चौमू देवता का उठा डोला, इस वर्ष नहीं हुआ मेले का आयोजन

पिथौरागढ़, जेएनएन : भारत-नेपाल सीमा से लगे मूनाकोट क्षेत्र के चौपखिया मंदिर में शनिवार को चौमू देवता का डोला उठा। लोगों ने चौमू देवता के मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर लोक कल्याण की कामा की।

कोविड-19 के चलते इस वर्ष चौपखिया में इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं हुआ। जिले के बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल इस मेले में इस वर्ष व्यापारिक गतिविधियों का आयोजन नहीं हुआ। क्षेत्र के लोगों ने परंपरा के तौर मल्ली रियांसी से चौमू देवता का डोला उठाया। क्षेत्रवासियों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की। भगवती मंदिर में भी पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।

chat bot
आपका साथी