छलमा छिलासो गांव का होगा विस्थापन

संवाद सूत्र, धारचूला: आपदा की मार झेलने वाले छलमा-छिलासो गांव के विस्थापन को हरी झंडी मिल गइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 04:42 PM (IST)
छलमा छिलासो गांव का होगा विस्थापन
छलमा छिलासो गांव का होगा विस्थापन

संवाद सूत्र, धारचूला: आपदा की मार झेलने वाले छलमा-छिलासो गांव के विस्थापन को हरी झंडी मिल गई है। ग्रामीणों की सहमति से तय की गए स्थल का आज से भूगर्भीय सर्वेक्षण शुरू होगा। जांच टीम जम्कू गांव की भी जांच करेगी।

धारचूला तहसील की चौदांस वैली के अंतर्गत आने वाले 14 गांवों में से एक छलमा-छिलासो गांव लंबे समय से आपदा की मार झेल रहा है। लगातार हो रहे भूस्खलन से पूरा गांव खतरे की जद में हैं। भूस्खलन के चलते गांव के कई घरों में दरारें आ गई हैं। ग्रामीण लंबे समय से विस्थापन की मांग उठा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने पूर्व में ग्रामीणों के विस्थापन के लिए जगह तलाशी थी, लेकिन भूगर्भीय जांच में यह जगह उपयुक्त नहीं पाई गई। अब ग्रामीणों की सहमति पर प्रशासन ने गांव से कुछ दूरी पर नई जगह तलाश कर ली है। बुधवार से चयनित स्थल की भूगर्भीय जांच का काम शुरू हो जाएगा। बुधवार को भूगर्भ अधिकारी प्रदीप कुमार गांव पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि दो तीन दिन के भीतर ही जांच का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि छलमा छिलासो के साथ ही तल्ला दारमा में आने वाले जम्कू गांव का भी भूगर्भीय सर्वेक्षण किया जाएगा। सितंबर अंत में इस गांव में जबरदस्त भूस्खलन हुआ था। गांव की सुरक्षा के लिए भूगर्भीय जांच का निर्णय लिया गया है। जांच में किसी तरह की समस्या आती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी