स्कूटी सवार शिक्षक को बस ने रौंदा, मौत

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : देवलचौड़ के पास बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार शिक्षक ने दम त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 10:43 PM (IST)
स्कूटी सवार शिक्षक को बस ने रौंदा, मौत
स्कूटी सवार शिक्षक को बस ने रौंदा, मौत

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : देवलचौड़ के पास बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार शिक्षक ने दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक को भी हल्की चोट आई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बस कब्जे में लेने के साथ चालक को भी हिरासत में लिया गया है।

पिथौरागढ़ डीडीहाट के लख्ती गांव निवासी भूपेंद्र सिंह बसेड़ा पुत्र भीम सिंह बसेड़ा फतौड़ी चौबाटी के प्राइमरी स्कूल में पिछले आठ साल से तैनात थे। दो माह पूर्व बच्चों की पढ़ाई के चलते उन्होंने देवलचौड़ बंदोबस्ती में किराए पर कमरा लिया था। इन दिनों स्कूल की छुट्टियां होने के कारण भूपेंद्र हल्द्वानी आए हुए थे। सोमवार सुबह भूपेंद्र स्कूटी संख्या यूके 05 बी 8592 से छोटे बेटे मयंक को देवलचौड़ स्थित कोचिंग छोड़कर गाड़ी की सर्विस कराने जा रहे थे। इस बीच दिनेशपुर स्थित अशोका लीलैंड कंपनी के कर्मचारियों को लेकर हल्द्वानी आ रही बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच पीछे से बाइक में आ रहा गोरापड़ाव निवासी जगदीश पांडे भी बस में जा भिड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शिक्षक और गिरीश को अस्पताल पहुंचाया। जहां भूपेंद्र ने दम तोड़ दिया। टीपीनगर चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वीडियो बनाया पर उठाया नहीं

हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक भूपेंद्र कुछ देर तक सड़क किनारे बेसुध पड़े रहे। सोशल मीडिया पर हादसे के बाद का वीडियो भी वायरल हुआ, लेकिन तुंरत उन्हें उठाकर अस्पताल भेजने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। मकान बनाने की सोच रहे थे

टीपीनगर चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि शिक्षक ने हाल में हल्द्वानी में एक प्लॉट खरीदा था। जिसमें वो घर बनाने की सोच रहे थे, लेकिन हादसे ने पूरे परिवार के सपने तोड़ दिए।

chat bot
आपका साथी