चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब अनशन शुरू

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिला चिकित्सालय के दंत चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाने वाली वृद्धा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:31 PM (IST)
चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब अनशन शुरू
चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब अनशन शुरू

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिला चिकित्सालय के दंत चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाने वाली वृद्धा व एक अन्य चिकित्सक की खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए हैं।

80 वर्षीय महिला भागीरथी देवी ने आरोप लगाया था कि 10 अगस्त को वह दांतों के उपचार के लिए दंत चिकित्सक के पास गई थी। दंत चिकित्सक ने उपचार करने के बजाए उसके साथ अभद्रता की। वह रोते हुए बाहर निकल रही थी तो आनंद डमडियाल ने उसके रोने का कारण बताया। डमडियाल महिला को लेकर दंत चिकित्सक के पास गए। डमडियाल के साथ भी चिकित्सक ने अभद्रता कर दी। चिकित्सक ने अगले रोज डमडियाल के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी कार्रवाई की मांग की गई थी।

कार्रवाई नहीं होने पर भागीरथी देवी और आनंद डमडियाल शनिवार को कलक्ट्रेट के निकट रामलीला मैदान में आमरण अनशन पर बैठे गए हैं। चिकित्सक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग दोनों ने की है। अनशनकारियों को राजेश कुमार, गोविंद राम, जगजीवन धुरियाल, नवीन कुमार, भूपेंद्र कुमार, धरम राम, गोपाल राम, दीपक लोहिया, किशोर धामी, राजेंद्र प्रसाद, शिवराम, किशोर राम, दीपक कुमार, अंशु आंबेडकर, बबलू कोहली, ईश्वरी लाल, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, जगदीश प्रसाद, फातिमा अंसारी, खीमा देवी, कमला देवी आदि ने समर्थन दिया है।

chat bot
आपका साथी