पांच निकायों में निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे 385 कर्मी

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: जिले की पांचों निकायों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 385 कर्मी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 03:20 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 03:20 PM (IST)
पांच निकायों में निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे 385 कर्मी
पांच निकायों में निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे 385 कर्मी

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: जिले की पांचों निकायों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 385 कर्मी तैनात किए गए हैं। पांचों निकायों में चुनाव के लिए 69 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सर्वाधिक 41 मतदान केंद्र नगरपालिका क्षेत्र पिथौरागढ़ में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान केंद्र में कार्मिकों की तैनाती की जानकारी ली।

नागर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष , शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए पांचों निकायों में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है। इसके लिए कुल 1071 कार्मिकों को कम्प्यूटर में फीड किया गया है। प्रभारी कार्मिक निकाय निर्वाचन पीडी डीआरडीए डीडी पंत और फीडिंग प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि जिसमें से रिजर्व सहित 385 कार्मिकों की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 41 और अन्य चार निकायों में 7-7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पिथौरागढ़ नगरपालिका के लिए चार मतदान पार्टियां और अन्य निकायों के लिए एक-एक मतदान पार्टी रिजर्व में रखी गई है। प्रत्येक मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, चार मतदान अधिकारी होंगे। कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 12 नंवबर को एलएसएम पीजी कालेज पिथौरागढ़ में होगा। दूसरा प्रशिक्षण 17 नवंबर को रिटर्निग अधिकारी स्तर पर दिया जाएगा। कार्मिकों के तैनाती के आदेश संबंधित विभागों के माध्यम से दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सी रविशंकर प्रथम प्रशिक्षण के लिए तैयारियां समय से पूरी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही संबंधित कार्मिकों को समय पर प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद रहने को कहा है।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीडीओ वंदना, एडीएम आरडी पालीवाल, प्रभारी कार्मिक डीडी पंत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवींद्र जोशी, गौरव कुमार, प्रशासनिक अधिकारी महिमन जोशी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी