तीन दिन के लिए भारत-नेपाल के बीच आवाजाही बंद

झूलाघाट: नेपाल में 28 जून को होने वाले चुनावों को लेकर भारत-नेपाल को जोड़ने वाले काली नदी पर बने झूला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 07:29 PM (IST)
तीन दिन के लिए भारत-नेपाल के बीच आवाजाही बंद
तीन दिन के लिए भारत-नेपाल के बीच आवाजाही बंद

झूलाघाट: नेपाल में 28 जून को होने वाले चुनावों को लेकर भारत-नेपाल को जोड़ने वाले काली नदी पर बने झूला पुल सोमवार की सुबह सात बजे से आवाजाही के लिए बंद हो जाएंगे।

झूलाघाट पुल पर तैनात एसएसबी के निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े छह बजे से सात बजे तक आधे घंटे पुल आवाजाही के लिए खुले रहेंगे। ठीक सात बजे नेपाल चुनाव को देखते हुए पुल बंद कर दिए जाएंगे। 29 जून की सुबह साढ़े छह बजे पुल आवाजाही के लिए खुलेंगे। जिले में भारत और नेपाल के मध्य पांच झूला पुल झूलाघाट, जौलजीवी , बलुवाकोट, धारचूला और उच्च हिमालय में सीता पुल हैं। प्रतिदिन इन पुलों से सैकडों की संख्या में दोनों देशों के लोग आवाजाही करते हैं।

chat bot
आपका साथी