सड़क नहीं बनी तो देंगे इस्तीफा

संवाद सूत्र, नाचनी : गोल गांव से राया बजेता तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 05:31 PM (IST)
सड़क नहीं बनी तो देंगे इस्तीफा
सड़क नहीं बनी तो देंगे इस्तीफा

संवाद सूत्र, नाचनी : गोल गांव से राया बजेता तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से क्षेत्र की जनता आक्रोशित है। शीघ्र सड़क का निर्माण नहीं होने पर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को अपने त्यागपत्र सौंपने का निर्णय लिया है। तहसील मुनस्यारी के अति दुर्गम गांवों राया, बजेता और डुंगरी के लिए गोल से आठ किमी सड़क स्वीकृत है। इस सड़क के छह माह पूर्व लोनिवि डीडीहाट से टेंडर भी लग चुके हैं। टेंडर लगने के बाद अभी तक सड़क के कटान का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। बरसात का सीजन आ चुका है और इन गांवों को जाने वाले पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। बरसात से पूर्व सड़क निर्माण की आस लगाए ग्रामीण मायूस हैं। खड़ी चढ़ाई में स्थित राया, बजेता गांव बरसात में पैदल मार्गो के ध्वस्त होने से अलग-थलग हो जाते हैं। ग्रामीणों को खुद मार्गो से मलबा हटाकर खोलना पड़ता है। सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिलती ।

लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होने से जनता की नाराजगी देखते हुए क्षेत्र के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने पदों से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। सड़क से वंचित पांच गांवों के ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ग्राम प्रधान राया रमेश राम, प्रधान बजेता दरबान राम, प्रधान डुंगरी पुष्पा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला देवी ने कहा है कि दस दिन के भीतर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर सभी पंचायत प्रतिनिधि जिला मुख्यालय जाकर जिलाधिकारी को अपने त्याग पत्र सौंपेंगे।

chat bot
आपका साथी