काली नदी में डूबा 15 वर्षीय किशोर

संवाद सूत्र जौलजीवी गर्मी से राहत के लिए काली नदी में उतरे दो किशोरों में एक डूब गया जबकि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 11:00 PM (IST)
काली नदी में डूबा 15 वर्षीय किशोर
काली नदी में डूबा 15 वर्षीय किशोर

संवाद सूत्र, जौलजीवी : गर्मी से राहत के लिए काली नदी में उतरे दो किशोरों में एक डूब गया, जबकि दूसरे युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया। देर सायं तक डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लग सका।

मंगलवार को पिथौरागढ़ (भारत) से नेपाल के खेतार गांव में एक बरात गई थी। गांव के लोग बरात में व्यस्त थे। इसी दौरान गांव का 15 वर्षीय भूपेंद्र चंद पुत्र इंद्र चंद अपने साथी (अज्ञात) के साथ लगभग एक बजे घोड़ाबगड़ नामक स्थान पर काली नदी में नहाने के लिए उतरा। नहाने के दौरान ही वह नदी के तेज बहाव में बह गया। दूसरा किशोर भी बहने लगा। दोनों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दूसरे युवक को बचा लिया, जबकि भूपेंद्र चंद नदी के तेज बहाव में बह गया। तमाम खोजबीन के बाद भी देर सायं तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका। काली नदी के तट पर भूपेंद्र की तलाश की जा रही है। भूपेंद्र नौवीं कक्षा का छात्र है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी