तीसरे दिन भी जारी रहा डंपर स्वामियों और चालकों का धरना

संवाद सहयोगी, भीमताल : जमरानी में खनन शुरू करने की मांग पर अडिग डंपर स्वामियों और चालकों ने जिला प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 07:04 PM (IST)
तीसरे दिन भी जारी रहा डंपर स्वामियों और चालकों का धरना
तीसरे दिन भी जारी रहा डंपर स्वामियों और चालकों का धरना

संवाद सहयोगी, भीमताल : जमरानी में खनन शुरू करने की मांग पर अडिग डंपर स्वामियों और चालकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ तीसरे दिन भी धरना जारी रखा। इस दौरान डंपर स्वामियों और चालकों ने जिला प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया व जल्द खनन शुरू न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

बुधवार को वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन खनन की अनुमति न देकर कई युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। स्थानीय युवकों ने रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में जमीन जायदाद बैंकों में बंधक बनाकर ऋण आदि की व्यवस्था की है। इसी से उन्होंने डंपर आदि खरीदे हैं। ऐसे में खनन बंद होने से डंपर घरों के आगे शो पीस बन कर खड़े हैं। निर्णय लिया गया कि यदि जिला प्रशासन ने शीघ्र खनन करने की अनुमति प्रदान नहीं की तो जिला मुख्यालय में बृहद घेराव किया जाएगा। इस दौरान चंदन पांडे, हरीश राम, विनोद, पवन सिंह, बृजेश सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी