परीक्षा तिथि बदलने की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सेमेस्टर परीक्षाओं की त

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 05:05 PM (IST)
परीक्षा तिथि बदलने की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है। शुक्रवार को इस मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

महाविद्यालय में प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने कहा कि सितंबर माह में ही स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई थी। अब दिसंबर माह में प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं घोषित कर दी गई है। दो माह के अंतराल में ही परीक्षा तिथि घोषित कर दिए जाने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। इतने कम समय में परीक्षा की तैयारियां नहीं हो पाई है। इस फैसले को छात्र हितों के विपरीत बताते हुए परीक्षाएं फरवरी माह में कराए जाने की मांग छात्र-छात्राओं ने उठाई। प्रदर्शन के बाद इस मांग का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा गया। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व सचिव सूरज गिरी, विकास भट्ट, लक्ष्य जोशी, हेमंत मेहता, मुकेश जोशी, मुकेश भट्ट, पंकज अधिकारी, हेमू जोशी आदि शामिल थे। छात्रों ने परीक्षा तिथि नहीं बढ़ाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी